धर्म डेस्क: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है और द्वादशी तिथि आज शाम 06:46 तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जायेगी और हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। वैसे तो त्रयोदशी तिथि कल दोपहर 03:34 तक रहेगी, लेकिन प्रदोष व्रत उस दिन किया जाता है, जिस दिन त्रयोदशी तिथि प्रदोष काल में होती है। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से कैसा रहेगा राशिनुसार आपका दिन।
मेष राशि
आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपका उदार स्वभाव आपके लिए कई खुशनुमा पल लेकर आएगा। आपको किसी बड़े ग्रुप में शरीक होने का मौका भी मिलेगा। ऑफिस में आज माहौल बढ़िया रहेगा। आज किसी जरुरी काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा आनंददायक रहेगी। आज सभी के साथ अच्छा व्यवहार बनाये रखने की कोशिश करें। पड़ोसियों से आज आपको साकारात्मक व्यवहार देखने को मिलेगा । अगर आप नया वाहन खरीदना चाह रहे हैं तो आज का दिन ठीक है। विवाहित आज किसी मंदिर में दर्शन के लिये जायेंगे। दाम्पत्य संबंध मधुर बनेंगे।
वृष राशि
आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज आपका मन कोई नया काम शुरू करने का कर सकता है। जिसमें आप सफल भी रहेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स आज किसी नयी संस्था में एडमीशन लेने के कोई भी परेशानी नही हो सकती है। रूका हुआ पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक पक्ष और भी मजबूत बनेगा। आज आपके दिमाग में एक साथ कई चीजें चलेंगी। अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए कोशिश करें, सफल भी हो जाएंगे। पुराने समय को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश करें, सफल जरुर होंगे। आपकी सोच में बदलाव आयेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में
Latest Lifestyle News