हेल्थ डेस्क: कुछ साल पहले स्वाइन फ्लू और इबोला के वायरस से पूरी दुनिया परेशान थी। अब मच्छरों से पैदा होने वाला जीका वायरस कई देशों के लिए खतरा बन गया है। अब ये भारत में भी आ पहुंचा है। गुजरात में जीका वायरस के 3 मामले सामने आए है। जिसमें से एक प्रेग्नेंट महिला शामिल है। (जीका वाइरस: जानिए इसके बारें में कुछ खास बातें और बचाव)
भारत में एडीज़ मच्छरों की वजह से जीक़ा वायरस के बढ़ते संक्रमण पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जताई है। डब्ल्यूएचओ कहा कि भविष्य में और भी मामले सामने आ सकते हैं।
- जितना हो सकें उतना मच्छरों की रोकथाम करें, क्योंकि जीका वायरस इन्हीं से फैलते है।
- घर में कही भी पानी का स्टोर न करें। जैसे कि टायर, टंकी, बाल्टी, कूलर आदि, क्योंकि मच्छर साफ पानी में भी प्रजनन कर देते है।
- बुख़ार, गले में ख़राश, जोड़ों में दर्द, आंखें लाल होने जैसे लक्षण नज़र आने पर अधिक से अधिक तरल पदार्थों का सेवन और भरपूर आराम करें।
- अबी तक जीका वायरस का टीका नहीं बना है। इस बारें में डब्ल्यूएचओ का कहना है कि स्थिति में सुधार नहीं होने पर फ़ौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
- मच्छरों से बचने के लिए पूरे शरीर को ढककर रखें। इसके साथ ही हल्के रंग के कपड़े पहनें। (पीरियड्स के दौरान कभी न करें इन चीजों का सेवन, हो सकता है खतरनाक)
Latest Lifestyle News