कान में दिखें ये लक्षण तो न करें इग्नोर, हो सकती है यह खतरनाक बीमारी
आपनी ये कहावत कई बार सुना होगा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। यह सिर्फ कहने की बात ही नहीं बल्कि यह सच है। जब भी आप कान साफ करते हैं तो उससे निकलने वाले वैक्स आपके शरीर के बारे में कई राज उजागर करते हैं।
liquid wax
लिक्विड वैक्स अगर आपके कान का वैक्स लिक्विड जैसा निकल रहा है तो आपके कान में इन्फ्लामेसन होने की संभावना हो सकती है। आप किसी अच्छे डॉक्टर से इस बारे में मिलें।