हेल्थ डेस्क: आपनी ये कहावत कई बार सुना होगा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। यह सिर्फ कहने की बात ही नहीं बल्कि यह सच है। जब भी आप कान साफ करते हैं तो उससे निकलने वाले वैक्स आपके शरीर के बारे में कई राज उजागर करते हैं। आइए आपको बताते हैं कान से जुड़े राज के बारे में। कान में बनने वाले वैक्स को सेरुमेन कहा जाता है, जो फैटी एसिड, स्कवालिन और एल्कोहल का बना होता है।
इन केमिकल के कारण ही कान में मौजूद वैक्स हमारे कान को बैक्टीरिया और फंगस आदि से होने वाले कई तरह के इन्फेक्शन से बचाते हैं। कान में मौजूद वैक्स कई रंग के होते हैं, जो अापकाे अापकी सेहत से जुड़ी जानकारी दे सकते हैं। ताे अाईए जानते हैं वैक्स का काैन सा रंग देता है किस बीमारी का संकेत
ग्रे कलर
यह आपके शहरों में मौजूद प्रदूषित धूल की वजह से होता है। इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं।
खून के धब्बों के साथ
अगर कान साफ़ करते समय खून आए, तो इसका मतलब है कि आपके कान के पर्दे में छेद है, जिसकी वजह से आपको ओटाईटिस हो सकती है।
भूरा रंग
यदि आपके कान से डार्क कलर का वैक्स निकल रहा है तो इसका मतलब यह है कि आप बहुत ही ज्यादा शारीरिक तनाव में है। आपको शांत माहौल में समय बिताने की जरूरत है।
काला रंग
काले रंग के वैक्स का मतलब है कि आपको फंगल इन्फेक्शन है। अापकाे तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
Latest Lifestyle News