A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सावधान! ब्यूटी पार्लर में आपने बरती जरा सी असावधानी, बन सकती जानलेवा

सावधान! ब्यूटी पार्लर में आपने बरती जरा सी असावधानी, बन सकती जानलेवा

पार्लर से आप कितनी भयानक, जानलेवा बीमारी लेकर आ रहे है। जी हां वहां पर इस्तेमाल होने वाले इंस्ट्रुमेंट अगर ठीक ढंग से साफ नहीं होगे, तो आपको जानलेवा बीमारी हो सकती है। जानिए पार्लर जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

tattoo

ब्यूटिशियन के हो हाथ साफ
पार्लर में हर तरह के लोग आते है। जिसके कारण वह हर तरह के लोगों को छूते है। जिसके कारण उनके हाथों में अधिक मात्रा में बीमारी वाले बैक्टीरिया आ जाते है। इसलिए जब भी आप पार्लर जाएं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको सर्व करने से पहले वो अपने हाथ ठीक झढंग से धो लें या फिर ग्लब्स का यूज करें।

टैटू
अगर आप टैटू बनवाने जा रहे है, तो ज्यादा ध्यान रखें। नहीं तो आपको जानलेवा बीमारी भी हो सकती है। पार्लर जाने से पहले जान लें कि टैटू पार्लर अच्छी और साफ-सुथरी सर्विस देते हैं। टैटू बनाने में थोड़ी भी असावधानी कई तरह के गंभीर इंफेक्शन जैसे एचआईवी-एड्स, हेपेटिटिस दे सकती है.

Latest Lifestyle News