A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ चिकनगुनिया: जानिए कब, कौन सा कराएं ब्लड टेस्ट

चिकनगुनिया: जानिए कब, कौन सा कराएं ब्लड टेस्ट

चिकनगुनिया की जांच के लिए 4 तरह के टेस्ट किए जाते हैं और कौन सा टेस्ट कराना चाहिए ये इस बात पर निर्भर करता है कि टेस्ट कब कराया जा रहा है। जानिए इन टेस्ट के बारें में पूरी जानकारी। बिना किसी डाक्टर की सलाह के बगैर कोई भी टेस्ट न कराएं।

chikangunia blood test

3.वायरस को अलग करना( Virus Isolation)-
यह टेस्ट चिकनगुनिया ते टेस्ट के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। यह टेस्ट बुखार होने के एक सप्ताह के अंदर ही किया जाता है। इस टेस्ट को बहुत ही कम लोग कराते है क्योंकि इस टेस्ट में ज्यादा समय़ लगने साथ-साथ सैंपल लेने का समय, सैंपल लाने की व्यवस्था, सैंपल लाते समय तापमान को बराबर सही रखना और सैंपल को सही ढंग से स्टोर करना आदि शामिल है।

अगली स्लाइड में पढ़े और ब्लड टेस्ट के बारें में

Latest Lifestyle News