A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ आपकी टमी को फ्लैट कर देंगे ये 8 स्पेशल योगासन

आपकी टमी को फ्लैट कर देंगे ये 8 स्पेशल योगासन

नई दिल्ली: 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जोरदार तैयारियां चल रही हैं। हम अपनी योगा-सीरीज में आज आपको मोटापा से निजात

तितली आसन

 

यह आसन पेट और जांघ पर असर डालता है। यदि आपको पतले पैर चाहिए तो इस आसन को जरुर करें।

ऐसे करे..
एक स्थान पर दरी या कंबल बिछाकर उस पर बैठ जाएं। दोनों पैरों को सामने की ओर फैला लें। दोनों पैरों को घुटनों से मोड़ें और दोनों तलवों को आपस में मिला लें।

अपने दोनों हाथों से पैरों की अंगुलियों को पकड़ें और एड़ी को शरीर के पास लाने का प्रयास करें। आपके हाथ बिल्कुल सीधे होने चाहिए और शरीर को भी पूरी तरह सीधा रखें जिससे रीढ़ की हड्डी भी सीधी हो जाए।

सामान्य गति से सांस लें और दोनों पैरों के घुटनों को एक साथ ऊपर की ओर लाएं फिर नीचे की ओर लाएं। ऐसा करते हुए कोशिश करें कि पैर जमीन को न छूने पाए। इस तरह अपने पैरों को लगातार 20-25 बार ऊपर-नीचे की ओर ले जाएं, ध्यान रखें की झटका न लगे। इसके बाद पैरों को धीरे-धीरे सीधा कर लें और कुछ समय तक शरीर को ढीला छोड़ दें।

महिलाओं में गर्भाशय संबंधी समस्या और मांसपेशियों में खिंचाव इस आसन से दूर हो जाते हैं। नियमित आसन करने से मेटापा से निजात पाई जा सकती है।

अगली स्लाइड में पढ़िए बलासन के बारें में..

Latest Lifestyle News