A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ चमकदार त्वचा पाने के ये हैं 5 योगासन......

चमकदार त्वचा पाने के ये हैं 5 योगासन......

नईदिल्ली: आज हर कोई सुन्दर दिखना चाहता है जिसके लिए वह बाजार में उपलब्ध अनेक प्रकार के कॉस्‍मेटिक क्रीमों का प्रयोग करते है। जिससे सुन्दर दिखने के बजाय साइड इफेक्ट ज्यादा होता है। अगर आप

श्‍वासन

इस आसन को करने से शरीर और मन तनावमुक्त होता है, जिससे शरीर में अजब चमक आती है। इस आसन को करना बहुत आसान है। चेहरे की मांसपेशियों को स्‍वस्‍थ रखने और स्‍ट्रेस दूर भगाने के लिए श्‍वासन को सबसे अच्‍छा योगासन है।

विधि
सबसे पहले दरी बिछा कर लें फिर पीठ के बल लेट कर घुटनों को मोड़ लें और तलवों को ज़मीन से पूरी तरह लगाए रखें। नाक से गहरी सांस लें और सांस छोड़ें। श्वास छोड़नें की आवाज पर ध्यान लगाना चाहिए। श्वसन में कौन कौन से अंग गतिमान होते हैं इस पर भी मन को केन्द्रित करना चाहिए। इस क्रिया को कम से कम 5 मिनट तक कई बार दुहराना चाहिए।

अगली स्लाइड में पढ़िए सर्वांगासन के बारें में..

Latest Lifestyle News