A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ प्रेग्नेंसी के समय दिखें ये लक्षण, तो समझ लें आप बनने वाली हैं जुड़वा बच्चों की मां

प्रेग्नेंसी के समय दिखें ये लक्षण, तो समझ लें आप बनने वाली हैं जुड़वा बच्चों की मां

कई बार होता है कि हम प्रेग्नेंट होते है लेकिन इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता है कि हम जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है। इन लक्षणों से जानें आप है कि नहीं...

pregnancy

स्पोटिंग और ब्लीडिंग
जुड़वा बच्चों की गर्भवती महिला को ब्लीडिंग और स्पोटिंग की समस्या ज्यादा होती है। इसमें घबराने की जरुरत नहीं है। अगर आपको भूरे रंग या फिर गुलाबी रंग के स्पोटिंग होती है तो यह एक नार्मल बात है। अगर आपको ब्लीडिंग के साथ बुखार और लाल खून के धब्बे नहीं हो रहे है, तो डरने की बात नहीं है।

pregnancy

बहुत भूख लगना
जुड़वा प्रेग्नेंसी का सबसे बड़ा लक्षण यह होता है कि आपको हमेशा भूख लगती रहती है। नार्मल प्रेग्नेंसी की तुलना में जुड़वा बच्चों की प्रेग्नेंसी में आपको ज्यादा भूख लगेगी।

अगली स्लाइड में पढ़ें और लक्षणों के बारें में

Latest Lifestyle News