A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ प्रेग्नेंसी के समय दिखें ये लक्षण, तो समझ लें आप बनने वाली हैं जुड़वा बच्चों की मां

प्रेग्नेंसी के समय दिखें ये लक्षण, तो समझ लें आप बनने वाली हैं जुड़वा बच्चों की मां

कई बार होता है कि हम प्रेग्नेंट होते है लेकिन इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता है कि हम जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली है। इन लक्षणों से जानें आप है कि नहीं...

pregnancy

वजन
अगर आप जुड़वा बच्चों के साथ प्रेग्नेंट है तो आपका वजन नार्मल से ज्यादा होगा। एक औसम नार्मल वजन 25 पाउंड होता है जबकि जुड़वा गर्भावस्था में ये 30 से 35 पाउंड तक हो जाता है। इसका कारण दो बच्चे, अधिक एमनियोटिक द्रव और दो प्लासंटा होता है।

pregnancy

एक साथ 2 दिल
प्रेग्नेंसी के समय अपने बच्चों के दिल की धड़कन सुनना दुनिया का सबसे खुशनुमा और प्यारा अनुभव होता है। आप डिलिवरी के पहले इसे आसानी से डॉपलर मैथैड द्वारा सुन सकते है। प्रेग्नेंसी के नौवें सप्ताह से दोनों बच्चों की धड़कने आप अलग-अलग सुन सकते है। लेकिन यह काम थोड़ा मुश्किल होता है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और लक्षणों के बारें में

Latest Lifestyle News