aluminium foil
अगर जल जाएं, तो
कभी आप जल जाते है, तो वहां भी एल्यूमिनियम फॉयल आपके काम आ सकता है। इस बारें में एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप जल गए है, तो सबसे पहले उस जगह को ठंडे पानी से धो लें इसका बाद साफ सॉफ्ट कपड़े से उसे पोछ लें। इसके बाद अधिक मात्रा में मलहम लगा लें। इसके बाद इसमें एल्यूमिनियम फॉयल से लपेट दें और इसे मे़डिसीन बैंडे़ज से कवर कर दें। इसके बाद जब आपके दर्द खत्म हो जाएं, तो इसे हटा दें।
जुकाम होने पर
एल्यूमिनियम फॉयल जुकाम होने पर इस्तेमाल तक सकते है। इसके लिए एल्यूमिनियम फॉयल की 7-8 परत लेकर इसे पैर में अच्छी तरह से लपेट लें। इस बात का ध्यान रखें कि हर परत के बीच में एक कागज हो। कम से कम 2 घंटे ऐसे लगा रहने के बाद इसे फिर से लगाएं। इसे कम से कम 3 बार कर लें। आपको लाभ मिल जाएगा।
Latest Lifestyle News