A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ World Environment Day 2018: प्लास्टिक की थौलियां में भरकर खाने की चीजें फ्रीज में रखना हो सकता है जानवेला, 80 गुना बढ़ जाएंगा कैंसर का खतरा

World Environment Day 2018: प्लास्टिक की थौलियां में भरकर खाने की चीजें फ्रीज में रखना हो सकता है जानवेला, 80 गुना बढ़ जाएंगा कैंसर का खतरा

विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है। इस बार इसकी मेजबानी भारत को सौंपी गई है। हर साल इस दिवस की थीम रखी जाती है। इस साल की थीम है 'बीट प्लास्टिक पॉल्शूयन'। प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के बारें में हम अच्छी तरह से जानते हैं। जो कि प्रदूषण के लिए खतरनाक होती है। प्लास्टिक एक ऐसी चीज है जो कि लंबे समय कर सड़ती या गलती नहीं है।

Cancer

  • कई शोधों में यह बात साबित हो चुकी है कि प्लास्टिक के कारण आपको ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है। इसके साथ ही पुरुषों के स्पर्श काउंट में कमी आ सकती है।
  • एक अमेरिकन संस्था की रिपोर्ट में यह बात कही गई है कि हर तरह की प्लास्टिक एक समय के बाद केमिकल छोड़ने लगती है। खासकर जब उसमें खाने-पीने की गर्म चीजें रखी जाएं। इससे प्लास्टिक का केमिकल निकलने लगता है। जो कि फूड्स में मिलकर आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Latest Lifestyle News