Hindi Newsलाइफस्टाइलहेल्थWorld AIDS Day: कम उम्र के युवा है सबसे ज्यादा ग्रसित, आप वाकई जानते है एड्स क्या है?
World AIDS Day: कम उम्र के युवा है सबसे ज्यादा ग्रसित, आप वाकई जानते है एड्स क्या है?
एड्स दुनिया में किसी महामारी से कम नहीं है। भारत के साथ वैश्वि देशों में भी यह तेजी से फैल रहा है। इसलिए लोगों को महामारी से बचाने और जागरुक करने के लिए 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे के रुप में मनाया जाता है। जानिए इसके बारें में सब कुछ...
AIDS
ऐसे नहीं फैलता HIV
मच्छर के काटने से।
एचआईवी पॉजिटिव के साथ खाने से या बात करने से।
मरीज के साथ सोने से।
पीड़ित से हाथ मिलाने से।
एक शौचालय के इस्तेमाल से।
इसके अलावा एचआईवी पॉजि़टिव को छूने से चूमने से भी यह रोग नहीं फैलता है।