AIDS
इस तरह फैलता है एचआईवी वायरस
इस वायरस के फैसने के कई कारण है। एक सबसे बड़ा कारण है वो है एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध होता है।
संक्रमित रक्त चढ़ाने से अथवा संक्रमित सुई के इस्तेमाल से भी एचआईवी वायरस फैल सकता है।
गर्भवती महिला से उसके होने वाले शिशु को यह संक्रमण हो सकता है। शिशु को यह संक्रमण स्तनपान के जरिए भी हो सकता है।
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति द्वारा दान किए गए अंग से भी संक्रमण हो सकता है।
ऐसे बचें HIV से
- कोई भी टीका या इंजेक्शन लगाने से पहले ध्यान रखें की सीरिंज नई हो।
- एक से ज्यादा लोगों से संबंध बनाने से बचें।
- शेविंग कराते समय भी नई ब्लेड का ही प्रयोग किया जाए।
- सुरक्षित यौन संबंध बनाएं।
- खून लेने से पहले उसकी जांच करा लें।
- यौन संबंध बनाते समय कण्डोम का इस्तेमाल करें।
अगली स्लाइड में जाने कैसे नहीं फैलता है एड्स
Latest Lifestyle News