A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ दिखें ये 6 लक्षण, तो समझ लें महिला को आने वाला है हार्ट अटैक, ऐसे करें रोकथाम

दिखें ये 6 लक्षण, तो समझ लें महिला को आने वाला है हार्ट अटैक, ऐसे करें रोकथाम

अगर किसी महिला को अपने अंदर ये लक्षण दिखें, तो वह वह समझ लें कि उसे हार्ट अटैक आने वाला है। जिससे कि वह पहले से ही सचेत हो जाएं।

heart attack

सीने में दर्द या असहजता
सीने में होने वाली असहजता दिल के दौरे के लिए जिम्मेदार लक्षणों में से एक है, लेकिन महिलाओं के अनुसार जरुरी नहीं है कि उन्हें बी किसी पुरुष की तरह सीने में दर्द हो। उन्हें सीने में किसी भी जगह दर्द जरुरी नहीं कि वह बाएं तरह ही हो या ऐसा महसूस होता है कि सीने को कोई निचोड़ रहा है। अगर आपको सीने में किसी दबाव या जलन की शिकायत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

शरीर के इन अंगो में दर्द
यह पुरुषों की तरह ही कही भी दर्द हो सकता है। आपको शरीर के किसी भी अंग जैसे कि पीठे साइड, गर्दन या फिर जबड़े में हो सकता है, लेकिन महिलाएं इस बात को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज होती है। जब आप रात को सोती है और सुबह जगती है, तो आपको कुछ ऐसा महसूस होता है जो आप बयां नहीं सकती है, तो यह एक हार्ट अटैक आन की ही लक्षण है।

अगली स्लाइड में पढ़ें लक्षणों के बारें में

Latest Lifestyle News