A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ जानिए क्यों होती है लड़कियों को P.C.O.S समस्या, ये है लक्षण

जानिए क्यों होती है लड़कियों को P.C.O.S समस्या, ये है लक्षण

पॉली सिस्टिक ओवरी सिंड्रोम एक ऐसी समस्या है, जो आमतौर पर रिप्रोडक्टिव उम्र की महिलाओं में हॉर्मोनल असंतुलन के कारण पाई जाती है। जिसमें महिलाओं के शरीर में एंड्रोडेन्स या मेल हार्मोन अधिक होने लगते हैं। जानिए सत्रण और कारण।

pcos

मोटापा
इस समस्या का दूसरा मुख्य कारण आपका मोटापा हो सकता है। अत्यधिक जंक फूड का सेवन करने से चर्बी अधिक चढ़ती है। इसके साथ ही एक्सरसाइज न करने से अत्यधिक चर्बी से एस्ट्रोजन हार्मोन की मात्रा में बढ़ोत्तरी होती है। जो कि ओवरी में सिस्ट भी बना देता है। जो कि इस समस्या को जन्म देता है।

खराब दिनचर्या
आज के समय में किसी के पास इतना समय नहीं है कि हर काम को टाइम से करें। अनियमित खानपान, ऱकाब दिनचर्या के कारण ये समस्या भी हो जाती है। अधिक ड्रिंक और स्मोंकिर करना भी इसका एक कारण हो सकता है। इसलिए अपनी दिनचर्या को सहीं रखेँ। जिससे इस बीमारी का सामना न करना पड़े।

Latest Lifestyle News