A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ क्यों जानलेवा होता है Smog, क्या हैं इससे बचने के तरीके

क्यों जानलेवा होता है Smog, क्या हैं इससे बचने के तरीके

दिल्ली और एनसीआर में छाई धुंध और वायु प्रदूषण ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि स्मॉग की कंडिशन दिल्ली के इन्वाइरनमेंट में एक हफ्ते तक जारी रहने की संभावना है।

Smog in Delhi | Photo : AP

फोटो: AP

मास्क को खरीदने से पहले उसे कई पैमानों पर चेक कर लें। मसलन, आपको कम से कम एन95 रेटिंग वाला मास्क ही लेना चाहिए। मास्क लेने से पहले उसकी फिटिंग चेक कर लें और सुनिश्चित कर लें कि मास्क में गैप्स न हों। छोटे बच्चों के लिए छोटा मास्क लें। मास्क किसी ऐसे मटीरियल से बना हो जो (PM2.5) कणों को रोक सके।

आपको साधारण हरे/नीले रंग वाले क्लिनिकल मास्क लेने से परहेज करना चाहिए। सांस लेने में ज्यादा दिक्कत हो तो डॉक्टरी सलाह से मास्क लें। मार्केट में तमाम कंपनियों के मास्क उपलब्ध हैं लेकिन Vogmask, Venus, 3M, Respro, Neomask और Totobobo जैसी कंपनियों के मास्क्स की अच्छी रेटिंग है, तो आप इन कंपनियों में से किसी भी कंपनी का मास्क ले सकते हैं। जहां तक मास्क्स की कीमत का सवाल है, तो यह आपको मार्केट में 150 रुपये से 5000 रुपये तक का मिल सकता है।

Latest Lifestyle News