A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ 10 दिन रोजाना खाली पेट करें धनिया की पत्तियों का ऐसे सेवन, मिलेगा पेट की चर्बी से निजात

10 दिन रोजाना खाली पेट करें धनिया की पत्तियों का ऐसे सेवन, मिलेगा पेट की चर्बी से निजात

अगर आप पेट की चर्बी को कम करना टाहते है तो धनिया की पत्ती का यूज कर सकते है। जी हां इसका सेवन इस तरह करने से आपको मेटाबॉलिज्म तेज होगा। जिससे आपका फैट कटेगा। जानिए इसका सेवन करने की विधि के बारें में।

Weight Loss- India TV Hindi Weight Loss

हेल्थ डेस्क: आजकल सभी लोग फैशन के साथ चलने की कोशिश करते है जिसके लिए आप नए-नए तरीके अपनाते है। अगर आपका वजन ज्यादा हुआ या फिर पेट की चर्बी ज्यादा है तो आप ठीक ढंग के कपड़े नही पहन पाते जिसके कारण आपको थोडा शर्मिदा होना पडता है। इसके लिए आप डाइटिंग करते है कई दवाओं का इसेतमाल करते है, लेकिन इनका प्रभाव तभी तक रहता है जब तक की आप इनका इस्तेमाल करते है।

यदि आप अपना लुक बदलना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने आपको बदलना होगा। जिस तरीके से अब तक आपका वजन बढ़ता है। अगर ऐसा ही रहा तो आपका कभी भी पेट की चर्बी कम नही होगी। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नही है। बस ठीक ढंग का खान-पान आपको ध्यान देना होगा। इसके लिए आप घर में ही मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप पेट की चर्बी को कम करना टाहते है तो धनिया की पत्ती का यूज कर सकते है। जी हां इसका सेवन इस तरह करने से आपको मेटाबॉलिज्म तेज होगा। जिससे आपका फैट कटेगा। जानिए इसका सेवन करने की विधि के बारें में।  

सामग्री

  • धनिया की पत्तियां
  • नींबू

ऐसे करें यूज
धनिया लेकर इसे अच्छी तरह से पीस लें। इसके बद इसमें एक गिलास लें और इसके जूस को निचोड़ लें। इसके बाद इसमें आधा नींबू का जूस डाल लें। इसके बाद इसे रोजाना सुबह सेवन पिएं।

इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको पथरी और प्रेग्नेंट है, तो इसका सेवन न करें। लगातार 10 दिन इसका सेवन करने से आपको फर्क नजर आ जाएगा।

Latest Lifestyle News