A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ मुंह से आती है बदबू तो आपको हो सकती है ये गंभीर बीमारी

मुंह से आती है बदबू तो आपको हो सकती है ये गंभीर बीमारी

अगर आपका मुंह अक्सर सूखा रहता है, मुंह में ड्राइनेस महसूस होती है, तो यह दुर्गंध की बड़ी वजहों में से एक है। इसके अलावा मुंह की दुर्गंध नाक, कान, गला, फेफड़ों या पेट संबंधी बीमारियों के कारण भी हो सकती है।

bad breath

मुंह के संक्रमण से दांतों में पस का आना

मुंह का कैंसर या मुंह में छाले होना

मुंह में घाव

रात में कृत्रिम दांतों को पहनकर ही सो जाना या उनकी नियमित सफाई न करना

दांतों के बीच में खाने का फंसना

डायबिटीज

जिगर की बीमारी

गुर्दे की बीमारी

फेफड़ों की बीमारी साइनसाइटिस

नाक, साइनस(नाक की बीमारी), गले और फेफड़ों में बैक्टीरिया गतिविधि व गैसों का बनना, आपके मुंह की बदबू का कारण बन सकती है।

मुंह की बदबू के अन्य कारण

भोजन में ली जाने वाली कुछ चीजें, जैसे- लहसुन, प्याज और मसालेदार भोजन मुंह से आने वाली खराब गंध का कारण होते हैं।

धूम्रपान और तम्बाकू, जैसे कई तंबाकू उत्पाद भी सांस पर अपनी गंध छोड़ देते हैं दांतों के मसूड़ों के रोगों का कारण बनने के साथ ही मुंह की बदबू को भी बढ़ा सकते हैं।

Latest Lifestyle News