A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ Viral Fever: वायरल फीवर से रहना है दूर तो इन लक्षणों को पहचानते हुए इस तरह करें बचाव

Viral Fever: वायरल फीवर से रहना है दूर तो इन लक्षणों को पहचानते हुए इस तरह करें बचाव

बरसात के मौसम में वायरल फीवर आम बात है क्योंकि बारिश की वजह से वायरस काफी एक्टिव हो जाते हैं।

<p>वायरल फीवर</p>- India TV Hindi वायरल फीवर

बरसात के मौसम में वायरल फीवर आम बात है क्योंकि बारिश की वजह से वायरस काफी एक्टिव हो जाते हैं। वायरल फीवर भी कई तरह की होती है। कई  2 से 3 दिन के अंदर भी ठीक हो जाती है और कोई इतनी ज्यादा बढ़ जाती है वह डेंगू का रूप ले लेती हैं। आज हम बात करेंगे कई ऐसी वायरल फीवर की जिसकी रोकथाम समय रहते नहीं कि गई तो जान भी जा सकती है। बुखार कई प्रकार के होते हैं। जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, पीलिया और टायफायड शामिल हैं। इन सभी के लक्षण मिलते-जुलते रहते हैं।

वायरल के लक्षण
बुखार रहना

ठंड लगने के बाद फीवर आना

सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द होना

गले में दर्द, खांसी, उल्टी 

कभी-कभी शरीर में लाल चकत्ते पड़ना

इस तरह करें बचाव
साफ-सफाई का ध्यान रखें और हाथ हमेशा साफ रखें

खाना खाने से पहले और खाना खाने के बाद हाथ ठीक से साफ करें साथ ही जब भी वॉशरूम का यूज करें तो हाथ धोएं

कुछ भी खाने के पहले या खाने के बाद हाथ जरूर से जरूर धोएं

खांसते या छींकने से पहले मुंह को ढकें। 

भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें क्योंकि ऐसी जगहों पर अक्सर इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।

Latest Lifestyle News