A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ बच्चों को बिना किसी परेशानी खिलानी हैं हरी सब्जियां, तो अपनााएं ये उपाय

बच्चों को बिना किसी परेशानी खिलानी हैं हरी सब्जियां, तो अपनााएं ये उपाय

अगर आपको भी बच्चों को हरी सब्जियां खिलाने के लिए उनके साथ सख्ती बरतनी पड़ती है, तो अब उसकी जरूरत नहीं। वैज्ञानिकों ने एक शोध कर पाया है कि बच्चों के सामने कार्टून चरित्रों वाली सब्जियां जैसे गाजर, कुकंबर को रखकर व खुद ही सब्जियों की आकर्षित..

कार्टून वेजीटेबल- India TV Hindi कार्टून वेजीटेबल

न्यूयार्क: अगर आपको भी बच्चों को हरी सब्जियां खिलाने के लिए उनके साथ सख्ती बरतनी पड़ती है, तो अब उसकी जरूरत नहीं। वैज्ञानिकों ने एक शोध कर पाया है कि बच्चों के सामने कार्टून चरित्रों वाली सब्जियां जैसे गाजर, कुकंबर को रखकर व खुद ही सब्जियों की आकर्षित होने लगते हैं।

ये भी पढ़े-  DO YOU KNOW: मोबाइल से हो रहा हैं आपके ब्रेन में बदलाव

अमेरिका की ओहियो यूनिवर्सिटी से इस अध्ययन के मुख्य शोधार्थी एंड्रयू हैंक्स ने कहा, "अगर हम अपना समय और संसाधन बच्चों के लिए बाजार से स्वस्थ्यवर्धक उत्पाद लाने में लगाएंगे तो यह संभव है कि बच्चे सब्जियां खाने लगें।"

इसके अलावा, इस तरह के हस्तक्षेप पोषण, व्यवहार के साथ ही स्कूल में प्रदर्शन में सुधार से भी जुड़े हुए हैं।

इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने न्यूयार्क शहर के 10 सार्वजनिक प्राथमिक स्कूलों के बच्चों का आकलन किया था।

यह शोध 'पीडियाट्रिक्स' पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Latest Lifestyle News