A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ पहले कुछ इस तरह हॉस्पिटलों और दूर इलाकों तक पहुंचाया जाता था टीकाकरण का वैक्सीन

पहले कुछ इस तरह हॉस्पिटलों और दूर इलाकों तक पहुंचाया जाता था टीकाकरण का वैक्सीन

टीकाकरण गर्भवती महिला से लेकर जन्म लेने वाले शिशु को न केवल कई बीमारियों का सुरक्षा कवच देता है, बल्कि परिवार की खुशहाली में मददगार भी होता है।

vaccination

यूनिसेफ के संचार विशेषज्ञ अनिल गुलाटी कहते हैं, "शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाके तक में टीकाकरण के प्रति सभी वर्गो में जागृति आ रही है, यह नजर भी आता है। यही कारण है कि गर्भवती माताओं और बच्चों के टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ा है। 'सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान' इस दिशा में और कारगर साबित हुआ है।" बदलते दौर के साथ वैक्सीन को ले जाने के लिए अपनाए जा रहे आधुनिक साधनों ने टीकाकरण को और सुरक्षित बना दिया है। साथ ही लोगों की भ्रांतियां भी दूर हो रही हैं। इसका असर भी हो रहा है। मध्य प्रदेश में बच्चों में प्रमुख बीमारियों का प्रतिशत कम हुआ है और मातृ व मृत्युदर में भी कमी आई है। 

 

Latest Lifestyle News