हेल्थ डेस्क: बॉ़लीवुड फिल्म हेट स्टोरी 4 में नजर आईं उर्वशी रौतेला अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। अपनी खूबसूरती से वह हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं। अपने इंस्ट्राग्राम पर वह अपनी फिट और बिकनी बॉडी का राज़ अपने फैंस को हमेशा बताती रहती हैं।
उवर्शी को खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट, योग के साथ-साथ अपनी रुटीन पर पूरा ध्यान देती हैं। हाल में ही उन्होंने वर्कआउट करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियों में वह नॉन स्टॉप स्क्वाट्स किए। यह स्क्वाट्स आम नहीं थे। जी हां उन्होंने 50 किलो Smith machine उठाकर स्क्वाट्स किए।
उवर्शी ने लिखा, '50 kgs Smith machine squats non stop'
इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया और इसकी काफी तारीफ की।
आपको बता दें कि उवर्शी अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर जरा सा भी आलस्य नहीं करती हैं। हाल में ही उनकी कपिंग कराते हुए कुछ तस्वीर वायरल हुई थी। जो कि चाइनीज रिलेक्सेशन थेरेपी मानी जाती है। इस थेरेपी में काफी दर्द का सामना करना पड़ता है, लेकिन इससे खूबसूरती के साथ-साथ हेल्थ अच्छी रहती है।
Latest Lifestyle News