A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ करें ये 7 योगासन और पाएं पेट की चर्बी सहित कई बीमारियों से छुटकारा

करें ये 7 योगासन और पाएं पेट की चर्बी सहित कई बीमारियों से छुटकारा

योग करने से आपको किसी भी तरह की बीमारी नहीं होती है। साथ ही आप शारीरिक और मानसिक रुप से हेल्दी होते हैं। अगर आप चाहते है कि आपको इस मोटापा से निजात मिल जाएं तो अपनाएं ये योगासन जिससे मोटापा कम होने के साथ-साथ कई बीमारियों से निजात मिल सकता हैं।

camel pose

ऊंट पोज
यदि पेट ज्यादा निकला है तो इस योग से आपका पेट, कमर, छाती और बाहों पर असर पडे़गा। इस आसन में एक दरी बिछाए। घुटनों के बल खड़े हो जाए। अपने दोनों हाथों को पीछे की तरफ ले जाकर बांए हाथ को बांए पैर की एड़ी के पास रखें और दांए हाथ को सीधा रखें। रहे। इसी अवस्था में थोड़ी देर रहे। यह अभ्यास 5 सेकड से आरंभ करें और प्रतिदिन समय को तब तक बढ़ाते रहे जब तक बिना किसी दबाव के 15 से 30 सेकेण्ड तक न हो जाएं।

अगली स्लाइड में पढ़िए ऊर्जा चल मुद्रा योग  के बारें में

Latest Lifestyle News