A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सर्दियों के रहना है खासी-जुकाम से कोसों दूर तो जरूर अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय

सर्दियों के रहना है खासी-जुकाम से कोसों दूर तो जरूर अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय

कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बता रहे है। जिन्हें अपनाकर आप खांसी जुकाम को छूमंतर कर सकते हैं।

top 7 home remedies for common cold and cough in winter season- India TV Hindi top 7 home remedies for common cold and cough in winter season

मौसम में एकाएक बदलाव आया है और ऐसे में जरा सी असावधानी आपको सर्दी खांसी की चपेट में ला सकती है। सर्दियों के मौसम में खांसी-जुकाम होना एक आम समस्या है। जिससे निजात पाने के लिए हम कई तरह के दवाएं लेते हैं। लेकिन कई बार इनसे आपको कुछ समय के लिए फायदा तो मिल जाता है लेकिन फिर आप इसकी चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बता रहे है। जिन्हें अपनाकर आप खांसी जुकाम को छूमंतर कर सकते हैं। 

  • गुड़ और सौंफ को मिलाकर गोलियां बना लें और रात में खाने के बाद इन्हें खाएं। सर्दी खांसी दूर रहेगी। 
  • अगर सर्दी लग गई है तो आप घर में अदरक, तुलसी, लौंग को मिलाकर काढ़ा बना लें और गर्मा-गर्म इसका सेवन करें। इससे आपको लाभ मिलेगा। 
  • जब भी गला खराब हो जाए तो गर्म पानी से गरारे करें और स्टीम भी जरूर लें, रात में हल्दी वाला दूध भी जरूर लें। 

बिना डॉक्टर की सलाह के बगैर न खाएं 'लाल लकीर' वाली दवाइयां, हो सकती है जानेलवा

  • अगर आपको खांसी कफ के साथ आ रही है तो आप शहद में अदरक का पाउडर मिलाकर इसका सेवन करें। 
  • कुछ लहसुन की कली को घी में डालकर भून लें और उसे गर्मा-गर्म ही खा लें। इससे गले में कफ की परेशानी दूर होगी।
  • सुनने में काफी अलग है पर गाजर का जूस में छोड़ा अदरक का जूस मिलाकर पिएं। इससे जुकाम-खांसी में फायदा मिलेगा।

युवा पीढ़ी तेजी से हो रही है डायबिटीज का शिकार, जानें डॉक्टर्स से कैसे रखें खुद का ख्याल

  • अगर खांसी के साथ बलगम भी आता है तो आधा चम्मच काली मिर्च को देसी घी के साथ मिलाकर खाएं।     

Latest Lifestyle News