A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ इन कारणों से नहीं बढ़ती है हाइट, साथ ही जानिए टिप्स

इन कारणों से नहीं बढ़ती है हाइट, साथ ही जानिए टिप्स

सही खानपान न लेना, पोषक तत्वों की शरीर में कमी, योगाभ्यास एक्सरसाइज ना करना, अनियमित नींद के कारण आपके साथ ये समस्या हो सकती है। इसके अलावा और कई कारण होते है। जिसके कारण हमारी हाइट नहीं बढती है। जानिए इन कारणों को और साथ ही हाइट बढाने के टिप्स।

jenetic disorder

  •   पहला कारण तो यह होता है कि यदि आपकी फैमिली में किसी की हाइट कम होती है तो यह आप पर भी लागू हो सकता है। यह जेनेटिक डिसआर्डर के अंदर आता है जिसमें कि घर में किसी की हाइट कम होने पर आपकी भी हाइट कम होगी।
  •  यदि आपके शरीर में ह्यूमन ग्रोथ हॅार्मोन सही नहीं है तो भी आपकी हाईट पर वो असर करेगा। ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन शरीर में हड्डियों और मसल्स की ग्रोथ में सहायक होते हैं। बॅाडी में इसका बैलेंस गड़बड़ होने पर हाइट नहीं बढ़ती है।
  •  कभी-कभी ज्यादा काम की वजह से कुछ लोग ठीक समय से खाना नहीं खा पाते या फिर आलस की वजह से भी नहीं खा पाते। जिससे आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने लगती है। विटामिन सी, विटामिन बी2, D, जिंक, प्रोटीन, कैल्शियम, मैंगनेशियम और फॅास्फोरस जैसे न्यूट्रिएंट्स की शरीर में कमी हाइट न बढ़ने के लिये भी जिम्मेदार हो सकते हैं।

अगली स्लाइड में और कारणों और उपायों के बारे में पढ़ें-

Latest Lifestyle News