Kideney Stone
इन चीजों का सेवन करने से नहीं होती पथरी
कई लोग मानते है कि टमाटर के अलावा मिर्च, बैगन यहां तक कि दूध पीने से पथरी की समस्या होती है। अगर आप भी ऐसा सोचते है तो हम आपको बता दें कि बैगन और दूध में भरपूर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है। जिससे पथरी होने की संभावना नहीं होती है। अगर आपके शरीर में कैल्शियम की मात्रा कम है तो जरुर पथरी होने की संभावना बढ़ जाती है।
इन चीजों के सेवन में करने से बचें
चाय, कॉफी, पालक, नट्स और एरेटेड ड्रिंक, ऑक्जालेटेड फूड्स, ज्यादा नमक वाले फूड्स जैसे अचार, मैरिनेड किया भोजन पथरी का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा टेबल सॉल्टेड रेड मीट और सी-फूड में यूरिक एसिड उच्च मात्रा में होता है जससे कारण स्टोन हो सकता है। इसके अलावा कम मात्रा में पानी पीने से भी आपको स्टोन की समस्या हो सकती है।
Latest Lifestyle News