दिल पर भी असर करती है तंबाकू, जानिए छोड़ने के अचूक उपाय
नई दिल्ली: निकोटीन, टार और कार्बन-मोनोऑक्साइड जैसे हानिकारक कैमिकल से युक्त तंबाकू जितना आपके फेफड़े और चेहरे को प्रभावित करती है यह उतना ही हानिकारक आपके नाजुक दिल के लिए भी होती है। तंबाकू के
लत छोड़ने के लिए करें बेकिंग सोडा का सेवन क्योंकि बेकिंग सोड़ा मूत्र में पीएच की मात्रा को बढ़ाता है जिससे शरीर में मौजूद निकोटिन कम मात्रा में शरीर के बाहर निकलता है। इसके कारण निकोटिन लेने की इच्छा कम होती है।