deafness
ध्यान रखें ये जरुरी बातें
- कान में किसी भी तरह का झटका या चोट न लगने दें। इससे कान के ड्रम को गंभीर नुकसान हो सकता है, जिससे सुनने की क्षमता घट जाती है।
- यह सुनिश्चित करें कि स्नान के दौरान शिशु के कानों में पानी न जाए।
- थोड़ा सा भी अंदेशा होने पार शिशु को चिकित्सक को दिखाना चाहिए।
- शिशु के कानों में कभी नुकीली वस्तु न डालें।
- बच्चों को तेज आवाज के संगीत या अन्य ध्वनियों से दूर रखें, क्योंकि इससे उनकी सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।
- यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को खसरा, रूबेला और मेनिन्जाइटिस जैसे संक्रमणों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीका लगवा जाए।
Latest Lifestyle News