A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सावधान! लाखों की संख्या में भारतीय बच्चें हो रहे हैं बहरेपन के शिकार, ध्यान रखें ये जरुरी बातें

सावधान! लाखों की संख्या में भारतीय बच्चें हो रहे हैं बहरेपन के शिकार, ध्यान रखें ये जरुरी बातें

भारतीय आबादी का लगभग 6.3 प्रतिशत में यह समस्या मौजूद है और इस संख्या में लगभग 50 लाख बच्चे शामिल हैं। ऐसे करें उनका बचाव..

deafness

ध्यान रखें ये जरुरी बातें

  • कान में किसी भी तरह का झटका या चोट न लगने दें। इससे कान के ड्रम को गंभीर नुकसान हो सकता है, जिससे सुनने की क्षमता घट जाती है।
  • यह सुनिश्चित करें कि स्नान के दौरान शिशु के कानों में पानी न जाए।
  • थोड़ा सा भी अंदेशा होने पार शिशु को चिकित्सक को दिखाना चाहिए।
  • शिशु के कानों में कभी नुकीली वस्तु न डालें।
  • बच्चों को तेज आवाज के संगीत या अन्य ध्वनियों से दूर रखें, क्योंकि इससे उनकी सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।
  • यह सुनिश्चित करें कि बच्चों को खसरा, रूबेला और मेनिन्जाइटिस जैसे संक्रमणों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीका लगवा जाए।

Latest Lifestyle News