A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ धूप पर जा रहे है बाइक चलाने, तो ध्यान रखें ये बातें

धूप पर जा रहे है बाइक चलाने, तो ध्यान रखें ये बातें

अगर आप भी बाइक से कहीं बाहर जा रहे है तो इन चीजों का जरुर ध्यान रखें। जिससे कि आपकी सेहत में कोई फर्क न पडे। जानिए इन टिप्स को जरुर अपनाएं।

ride in bike- India TV Hindi ride in bike

लाइफस्टाइल:  अगर आप इस मौसम में बाइक या स्कूटी से कही जा रहे है तो आपको ज्यादा ख्याल रखना पडता है। जिससे कि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौसम में लू लगने या अन्य बीमारियों का बहुत अधिक खतरा होता है। जिसके कारण आपकी एक लापरवाही आप पर बहु भारी पड सकती है। अगर आप भी बाइक से कहीं बाहर जा रहे है तो इन चीजों का जरुर ध्यान रखें। जिससे कि आपकी सेहत में कोई फर्क न पडे। जानिए इन टिप्स को जरुर अपनाएं।

ये भी पढ़े-

करें सनग्लासेस का इस्तेमाल
वैसे तो बाइक या स्कूटी चलाते समय हेलमेट लगाना जरुरी होता है। जो कि आपके सिर को सुरक्षित रखता है। लेकिन आंखो की भी थोड़ी केयर करना ताहिए। इसलिए धूप और धूल से बचने के लिए सनग्लासेस का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे तो हेलमेट में भी ग्लास होता है, लेकिन वह कम फाइबर का होता है। इसलिए आंखो में ग्लास जरुर जलागा चाहिए।

सनस्क्रीन का करें यूज
इसका इस्तेमाल तो हमें जब भी धूप में निकलना चाहिए उससे पहला करना चाहिए। जिससे कि आपको स्किन संबंधी कोई समस्या न हो। इसी तरह बाइक से बाहर जाते सम भी इसे जरुर लगाना चाहिए। जो कि सूर्य की अल्ट्रावायलेंट किरणों से बचाता है। साथ ही इस बात का जरुर ध्यान रखें कि जब भी सनस्क्रीन खरीदने जडा रहे हो, तब उसका एसपीएएफ चेक करना ना भूले। आमतौर पर 15 एसपीएफ वाली सनस्‍क्रीन सूर्य की अल्‍ट्रावॉयलेट की किरणों से आपका बचाव कर सकती है।

अगली स्लाइड में पढ़े और टिप्स

Latest Lifestyle News