A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ ओवरडाइटिंग से खुद को रखें दूर, आलस को कहें ना

ओवरडाइटिंग से खुद को रखें दूर, आलस को कहें ना

बाजार में अच्छी खाने की चीजों को देखकर मन मचल उठता है और हम जंक फूड खा लेते हैं। जिससे कि चर्बी बढ़ना और पेट दर्द जैसी समस्याएं होती हैं, और खाने के साथ ओवरडाइटिंग भी कर लेते हैं।

walking
  • यदि आप चाहते हैं कि आपको जल्दी भूख न लगे तो आप च्वींगम चबाते रहें जिससे कि भूख कम लगेगी और डाइट भी कंट्रोल में रहेगी।
  • खाने से पहले और खाने के बाद वाक कर लिया करें और खाने के समय थोड़ा ही खाएं। पहले वाक करने से भूख लगेगी और बाद में करने से खाना पचेगा।

Latest Lifestyle News