नई दिल्ली: क्या आप खुद को सुगंधित रखने के लिए जिस इत्र का इस्तेमाल करते हैं उसका असर जल्द ही खत्म हो जाता है, तो इसे लंबे तक बरकरार रखने के लिए अपने शरीर की दुर्गध को कम रखें और अपनी त्वचा को नमी प्रदान करें। इत्र और डीयोड्रैंट बनाने वाली कंपनी 'ऑल गुड सेंट' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव सेठ, ने इसके लिए कुछ सुझाव दिए हैं ।
परफ्यूम की महक खत्म होने के कारण
शरीर के तापमान में होने वाले उतार-चढ़ाव के साथ त्वचा की खुशबू भी प्रभावित होती है। खुशबू के लिए इस्तेमाल सेंट आपकी नब्ज की गति से भी प्रभावित होती है। रक्त के गर्म होने के साथ खुशबू आपकी त्वचा से खत्म होने लगती है। कलाई, कुहनी के अंदरूनी हिस्सों, गर्दन में सेंट का इस्तेमाल करें।
Latest Lifestyle News