पुरुषों के शरीर में दिखें ये खतरनाक बदलाव तो समझ जाइये हो सकता है थाइरॉयड
थाइरॉयड हमारी बॉडी में पाई जाने वाली एंडोक्राइन ग्लैंड में से एक है। इसके ठीक से काम न करने पर पेशेंट को कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है।
thyroid
भूख पर असर अचानक से भूख बढ़ जाना हाइपरथायराइडिज्म का संकेत हो सकता है। ऐसे ही हाइपोथायराइडिज्म की शिकायत होने पर भूख नहीं लगती। यदि आपकी डाइट हैबिट अचानक चेंज हो, तो इसे अवॉइड न करें।