A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ पुरुषों के शरीर में दिखें ये खतरनाक बदलाव तो समझ जाइये हो सकता है थाइरॉयड

पुरुषों के शरीर में दिखें ये खतरनाक बदलाव तो समझ जाइये हो सकता है थाइरॉयड

थाइरॉयड हमारी बॉडी में पाई जाने वाली एंडोक्राइन ग्लैंड में से एक है। इसके ठीक से काम न करने पर पेशेंट को कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है।

thyroid in man- India TV Hindi thyroid in man

हेल्थ डेस्क: थाइरॉयड हमारी बॉडी में पाई जाने वाली एंडोक्राइन ग्लैंड में से एक है। इसके ठीक से काम न करने पर पेशेंट को कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। हॉर्मोन्स डिजीज के एक्सपर्ट डॉ. सुनील एम. जैन का कहना है कि पुरुषों को थाइरॉयड की प्रॉब्लम होने पर बॉडी सही तरह से एनर्जी खर्च नहीं कर पाती है।

इसके कारण तेजी से वजन बढ़ने या घटने लगता है। साथ ही पेशेंट के हार्ट, मसल्स, हड्डियों पर भी थाइरॉयड की प्रॉब्लम का बुरा असर पड़ता है। वक्त रहते इस बीमारी का पता चल जाए, तो इसे आसानी से काबू किया जा सकता है। डॉ. जैन बता रहे हैं पुरुषों में थाइरॉयड होने के 6 संकेतों के बारे में।

सुई सी चुभन और दर्द
पुरुषों की गर्दन में थाइरॉयड की प्रॉब्लम बढ़ जाने पर गले में सूजन आ जाती है और हल्का सुई की चुभन जैसा दर्द बना रहता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टरी सलाह लें।

अचानक वजन बढ़ना या घटना
अचानक वजन बढ़ने लगे, तो आपको हाइपोथायराइडिज्म की शिकायत हो सकती है। ऐसे ही अचानक वजन कम होना हाइपरथायराइडिज्म का संकेत हो सकता है।

दर्द की शिकायत
मसल्स का दर्द भी थाइरॉयड का संकेत हो सकता है, इसलिए बिना किसी कारण अक्सर हाथ, पैर, कमर, कंधों या जोड़ों में दर्द महसूस हो, तो इसे अवॉइड न करें।

पसीना आना या ठंड लगना
थाइरॉयड का बुरा असर बॉडी के मेटाबॉलिक रेट पर पड़ता है। ऐसे में थोड़ी-सी गर्मी होने पर बहुत ज्यादा पसीना आना या हल्की ठंड बढ़ने पर बहुत ठंड लगना की शिकायत हो सकती है।

Latest Lifestyle News