थायराइडएक बटरफ्लाई के आकार की ग्रंथि होती है, जो गर्दन के सामने वाले हिस्से में स्थित होती है। इसका काम होता है कि यह हार्मोन का स्त्राव करती है, जो शरीर और दिमाग को सक्रिय रखने में काफी महत्वपूर्ण काम करता है। लेकिन कई कारणों से इस ग्रंथि के साथ सबसे बड़ी समस्या हो जाती है। जिसके कारण किसी भी व्यक्ति के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। जी हां थायराइड कैंसर जिससे हार्मोन असंतुलित हो जाते है। जो पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को ज्यादा होती है। हालांकि इस कैंसर को होने की संभावना बहुत ही कम होती है। जानें थायराइड कैंसर के बारे में सबकुछ।
क्या है थायराइड कैंसर
यह एक ऐसा कैंसर होता है। जिसमें थायराइड ग्रंथि में असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं। अगर इसका इलाज समय में नहीं कराया गया तो बड़ी समस्या का कारण बन सकता है।
कार्डियक अरेस्ट से सुषमा स्वराज का निधन, जानें हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट में अंतर और लक्षण
थायराइड कैंसर के लक्षण
- गर्दन में गांठ
- गर्दन में सूजन होना।
- निगलने में कठिनाई होना।
- ठंड न होते हुए भी खांसी की समस्या होना।
- गला बैठना या फिर आवाज में परिवर्तन
- सोचने और बोलने की क्षमता पर प्रभाव पड़ना
- स्मरणशक्ति कमजोर हो जाना
- कर्कश आवाज
- स्किन और बालों का डाई और रुखा होना।
- आंख संबंधी समस्या होना।
- वजन का घटना या फिर बढ़ना
थायराइड कैंसर होने का कारण
यह किसी व्यक्ति को विरासत के तौर में मिल सकता है। जिसे कम्यूटर थायराइड कार्सिनोमा नामक नाम से जाना जाता है।
आयोडीन की कमी के कारण भी थायराइड कैंसर की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।
एडिएशन के कारण
डेंगू के मरीज डाइट में जरूर शामिल करें ये चीजें, झट से हो जाएंगे सही
थायराइड कैंसर का ट्रिटमेंट
अगर इसके बारे में समय से जान लिया तो आप जल्दी ठीक हो सकते है। वही देरी होने पर आपके थायराइड ग्रंथि को निकाल दिया जाता है। जिसके बाद आपको कृत्रिम थायराइड ग्रंथि का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसका उपचार रेडियोधर्मी आयोडीन के द्वारा किया जाता है। रोगी के अंदर दोबारा न हो इसके लिए उसे खुद का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा।
Latest Lifestyle News