A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ ये लक्षण करते हैं गले के कैंसर का इशारा, रहे सतर्क

ये लक्षण करते हैं गले के कैंसर का इशारा, रहे सतर्क

आवाज़ की जिम्मेवारी गले में पाए जाने वाली स्वर पेटी यानि की लरयक्स की होती हैं। कई बार धुम्रपान और तम्बाकू के सेवन के कारण लरयक्स पर बुरा असर पड़ने लगता हैं। जानिए गले का कैंसर होने का कारण और साथ ही जानिए लक्षण।

throat cancer

इस कारण होता है गले में कैंसर

ज्यादा स्मोकिंग, शराब, और तंबाकू खाने से गले का कैंसर हो सकता है।
प्रदूषित वातावरण भी गले के कैंसर का एक प्रमुख कारण है। डस्‍ट, वुड डस्‍ट, कैमिकल डस्‍ट और रोड डस्‍ट के कण कैंसर का कारण बन सकते हैं। सल्‍फर डाई ऑक्‍साइड, क्रोनियम और आर्सेनिक भी कैंसर की आशंका को बढ़ाते हैं।

Latest Lifestyle News