A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सिर्फ 1 मिनट में चम्मच का यूं इस्तेमाल कर जानें कौन सी बीमारी के शिकार हैं आप

सिर्फ 1 मिनट में चम्मच का यूं इस्तेमाल कर जानें कौन सी बीमारी के शिकार हैं आप

सुबह उठकर चम्मच से किए गए इस टेस्ट से आप कई बीमारियों के बारें में जान सकते है। जानिए कैसे और किन संकेतों को आप पहचान सकते है।

spoon test

Spoon Test से मिलेंगे ये संकेत

  • अगर आपके चम्मच पर कोई भी धब्बा या बदबूदार गंध नहीं है तो आपके अंदरूनी अंग सही तरीके से काम कर रहे है।
  • अगर इससे बहुत ही तेज बदबू आ रही है तो आपको लंग्स से संबंधित कोई बीमारी है।
  • अगर बदबू थोड़ी मीठी तरह की है तो आपको डायबिटीज की समस्या है।
  • अगर यह अमोनिया की तरह बदबू कर रहा है तो आपको किडनी संबंधी कोई समस्या है।

रंग से मिलेगे ये संकेत

  • सफेद या पीला रंग होतो आपको थॉयरायड ग्लाड ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है।
  • पर्पल कलर हो तो आपका ब्लड सर्कुलेशन बहुत ही खराब है इसके साथ ही आपका कोलेस्ट्राल बहुत ही बढ़ा हुआ है।
  • सफेद रंग हो तो सांस में संक्रमण हो गया है।
  • ऑरेंज कलर हो तो आपको किडनी संबंधी समस्या है।

Latest Lifestyle News