A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ इन योगासन से आप पा सकते है फ्लैट टमी, जानिए

इन योगासन से आप पा सकते है फ्लैट टमी, जानिए

आप मोटापे की समस्या से परेशान है और बिना जिम जाए मोटापा घटाना चाहते है तो योगा करना शुरु कर दें। इसके साथ ही योगा करने से कई बीमारियों से भी निजात मिल जाएगी। जानिए किन योगासनो को करने से आपकी टमी फ्लैट हो जाएगी।

dhanus pose
धनुरासन
इस आसन से  शरीर में लचीलापन आता है, पेट की चर्बी कम होती है जिससे मोटापा कम होता है।

ऐसे करें
दरी बिछा कर पेट के बल लेट जाएं। श्वास को छोड़ते हुए दोनों घुटनों को एक साथ मोडे, एडियों को पीठ की ओर बढ़ाएं और अपनी बांहों को पीछे की ओर ताने फिर बाएं हाथ से बाएं टखने को एवं दाएं हाथ से दाएं टखने को पकड़ लें। अब श्वास भरकर यथासम्भव उसे रोके रखें।

अब सांसों को पूरी तरह निकाल दें और जमीन से घुटनों को उठाते हुए दोनों पैर ऊपर की ओर खींचें और उसी समय जमीन पर से सीने को उठाएं। बांह और हाथ झुके हुए धनुष के समान शरीर को तानने की कोशिश करें।

अब अपने सिर को ऊपर की ओर उठाएं एवं यथासम्भव पीछे की ओर ले जाएं। पैर ऊपर उठाते समय घुटनो के पास उन्हें सरकने न दे नहीं तो काफी ऊंचाई तक पैर नहीं उठा सकेगी।

अब पैर घुटनों और टखनों को सटा लें। इस दौरान श्वास की गति तेज होगी, लेकिन इसकी चिंता न करते हुए यथाशक्ति 16 सेकंड से 1 मिनट तक रुकें और आगे- पीछे, दाएं -बाएं शरीर को हिला डुला सकते हैं। अब श्वास छोड़ते हुए धीरे धीरे टखनों को भी छोड़ दें और दोनों पैरों को सीधा कर लें।

लेकिन यह ध्यान रहे कि पहले घुटनों को जमीन पर रखें फिर तुड्डी को जमीन स्पर्श कराएं और इसके बाद पैरों को छोड़ते हुए उन्हें जमीन तक धीरे धीरे आने दें। अपने कपोल को जमीन पर रखकर विश्राम करें।

यह अभ्यास 5 सेकेण्ड से आरम्भ करें और प्रतिदिन समय को तब तक बढ़ाते रहें जब तक बिना किसी दबाव के 15 से 30 सेकेण्ड तक न हो जाए।

अगली स्लाइड में पढ़िए ट्री पोज के बारें में

Latest Lifestyle News