A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ शरीर में एलर्जी के बाद आते हैं ये बदलाव तो भूलकर भी न करें इग्नोर, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

शरीर में एलर्जी के बाद आते हैं ये बदलाव तो भूलकर भी न करें इग्नोर, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

कई बार कुछ शारीरिक समस्याएं बीमारी तो नहीं होती पर परेशान बहुत ज्यादा ही कर देती हैं। अब जैसे स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम की बात करें तो यह देखने में बहुत साधारण सी लगती जरूर है लेकिन कई बार यह भयंकर रूप ले लेती है।

skin problem

एलर्जी की वजह से आपको कई तरह की बीमारी हो सकती है
इस रोग से पीड़ित रोगी की त्वचा में चुभन, दाने निकलना, चकत्ते पड़ना, खुजली मचना, आंखे लाल होना, नाक का बहना, खबराहट होना, बैचेनी होना, खांसी अधिक हो जाना, सांस लेने में कष्ट महसूस होना, सिर में दर्द होना, आधे सिर में दर्द होना साथ ही साथ छींके आना। इसके अलावा और भी कई तरह की बीमारी हर्दय रोग, अल्सर, दमा, एक्जिमा तथा मधुमेह आदि।

पूरी खबर के लिए स्लाइड पर क्लिक करें

सावधान! फास्ट फूड आपको मोटा हीं नहीं बल्कि बना सकता है बांझ

Latest Lifestyle News