A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सोते समय रखते हैं तकिया तो ध्यान रखें ये बातें

सोते समय रखते हैं तकिया तो ध्यान रखें ये बातें

सोते समय सांसों के सही आवागमन के लिए हमारी गर्दन अपने आप ही थोड़ा खिंच जाती है जिससे हवा आसानी से पास होती रहती है। जबकि अगर आपने गलत रूप से तकिया लगाया हुआ है जो कि आपके गर्दन को सही रूप से सपोर्ट नहीं दे रहा है तो इससे आपको खर्राटे आने की समस्याएं..

pillow

जानिए कैसे सोना है आपके लिए बेहतर
कई लोगों की आदत होती है कि वह पीठ के बल सोते है या फिर पेट के बल लेकिन आप जानते है कि इन दोनों के बजाय करवट में सोना काफी फायदेमंद है। इससे आपकी गर्दन सीधी रहती है जिसके कारण ऑक्सीजन का फ्लो और बेहतर हो जाता है। जबकि अगर आप पीठ के बल सोते हैं तो सोते समय आपकी जीभ पीछे की तरफ हो जाती है जिससे आपको खर्राटे आने लगते हैं। इसके अलावा करवट होकर सोने से एसिड रिफ्लक्स का खतरा कम रहता है जिससे आपका पाचन सही रहता है। और आपको पेट संबंधी समस्या भी हो सकती है।

ये भी पढ़े-

Latest Lifestyle News