A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ अंडे के बारें में जानते है ये अनजान बातें

अंडे के बारें में जानते है ये अनजान बातें

हेल्थ डेस्क: हम सभी चाहते है कि हमारी सेहत हमेशा बनी रहे जिसको लिए हम अपने भोजन में ऐसी चीजे खाते है जिससे कि हमे प्रोटीन मिले। क्या आप जानते है कि सुबह का

bones

अधिक मात्रा में पाया जाता है विटामिन डी
हमारे शरीर में मौजूद हड्डियों को मजबूत बनानें के लिए जितना जरुरी कैल्शियम है उतना ही जरुरी है विटामिन डी। विटामिन डी से हमारी हड्डिया मजबूत होती है। विटामिन डी हमें सूर्य की रोशनी को अवशोषण और कुछ आहार से मिलती है। इसके साथ ही अंडे खाने से आपको अधिक लाभ मिलेगा। इसमें अधिक मात्रा वियामिन डी पाया जाता है जो हड्डियों को मजूबत रखता है।

फैट को करें कम
एक बड़े अंडे में सैचुरेटेड फैट, थोडी मात्रा में मोनोसैचुरेटेड फैट और एक ग्राम पॉलीअनसैचुरेटेड फैट मौजूद होता है। इसके साथ ही कोलेस्‍ट्रॉल होता है। रोज एक अंडा खानें से आपके शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल की जरूरत भी पूरी होगी और दिल भी बीमार नहीं होगा।

 

Latest Lifestyle News