सावधान! आप नहाते समय ये गलतियां तो नहीं करते, हो सकती है हानिकारक
नहाते समय की गई कई गलतियों के कारण हमें शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। हम अपनी खबर में ऐसे ही कुछ गलतियों के बारें में बता रहे हैं। जिन्हें नहाते समय कभी भी नहीं करना चाहिए। जिससे कि आप हमेशा हेल्दी रहें। जानिए इन गलतियों के बारें में।
bathing
अगर आप बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करते है तो उसका यूज कर बाथरुम में नहीं छोड़ना चाहिए। क्योंकि इससे बैक्टीरिया पनपने लगते है। जो कि आपकी सेहत के लिए हानिकारक हैं।
हमें रोज शैंपू करने से बचना चाहिए, क्योंकि कोई भी शैंपू केमिकल फ्री नहीं होता है। जिससे आपके बालों के साथ-साथ सिर की स्किन के लिए भी नुकसानदायक है। इससे बाल रुखे, बेजान, सफेद और डैंड्रफ हो सकता हैं।
नहाने के बाद हमेशा शरीर में कुछ न लगाने से आपकी शरीर ड्राई हो जाता है। जो कि देखने में भी खराब लगता है। इसलिए तुरंत लोशन लगाना चाहिए। जिससे स्किन में मॉइश्चर बना रहें।