A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ भूलकर भी शरीर के इन हिस्सों को बिना हाथ धोए न छुएं, हो सकता है जानलेवा

भूलकर भी शरीर के इन हिस्सों को बिना हाथ धोए न छुएं, हो सकता है जानलेवा

हमारे शरीर की स्किन बहुत ही संवेदनशील होती है। हमारे शरीर की स्किन को काफी देखरेख की जरुरत होती है। जिससे कि इंफेक्शन की समस्या न हो। जानिए शरीर के ऐसे कौन से भाग है जिसे बिना हाथ धोए नहीं छुना चाहिए, नहीं तो खतरनक साबित हो सकता है।

face

नाखून के नीचे की त्वचा
नाखूनों के नींचे की त्वचा भी हमारें शरीर में बैक्टरियां जा सकते है। इसलिए हमे अपने नाखूनों को नियमित रुप से साफ करना और काटना चाहिए। नाखुनों को साफ न रखने से और न काटने से नाखुनों के अंदर मैल जमा हो जाता है और हम अपने हाथों से खाने-पीने की चीजों को बिना हाथ धोए खाने लगते है जिससे जर्म्स मुंह के द्वारा शरीर में प्रवेश कर लेते है। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

मुंह
शोध के मुताबिक लोग अक्सर बात-बात पर मुंह में उंगली डालते है। जिसकी कई वजह हो सकती है। लोग कई बार कुछ सोचते वक्त भी मुंह में उंगली डालते है। तो कभी कुछ काम करते वक्त बोर हो जाते है तब भी मुंह में उंगलियां डालने लगते है, जिसके कारण बैक्टेरिया मुंह के अंदर चले जाते है। जिससे आपको बहुत सी बीमारियां आपको हो जाती है।

अगली स्लाइड में पढ़े और किस हिस्सों को नहीं छूना चाहिए

Latest Lifestyle News