A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ कभी न खाएं सोने से पहले ये चीजें, हो सकते है आप बीमार

कभी न खाएं सोने से पहले ये चीजें, हो सकते है आप बीमार

रात को जंक फूड या फ्रइट राइस नहीं खाने चाहिए। लेकिन आप यह बात सुनकर चौक जाएगे कि रात को सोने से पहले हेल्दी फूड भी खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। जानिए ऐसे कौन से हेल्दी फूड है।

pea nuts

मूंगफली
वैले तो मूंगफली खाना स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। इसको खाने से आप कई बीमारियों से दूर रहेगे, लेकिन अगर आप इसे रात के समय खाएगे तो आपके लिए हानिकारक होगा। क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में फैट और अल्फा टॉक्सिन पाया जाता है जिसे खाने से आपके शरीर के पित्त का स्त्राव बढ़ जाता है। जिसके कारण आपको पेट संबंधी समस्या हो सकती है। जैसे कि एसिडिटी और अपच की समस्या।

किसी भी तरह की बीन्स
कच्चे बीन्स या राजमा में अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है। जिसके कारण यह जल्दी पचता नहीं है। अगर आपने इसका सेवन रात के समय किया तो इसे आपको पचाने में बहुत दिक्कत होगी। जिसके कारण आपके पेट संबंधी की समस्या हो सकती है।

Latest Lifestyle News