A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ सीने के दर्द को न समझें नार्मल, हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

सीने के दर्द को न समझें नार्मल, हो सकती है ये गंभीर बीमारियां

कई बार हम सिर्फ ये सोचते है कि हार्ट संबंधी समस्या के कारण ही आपके दर्द है। बल्कि ऐसा नहीं है सीने का दर्द और कई समस्याओं के कारण हो सकता है। जानिए आखिर कौन सी अन्य बीमारियों के कारण होता है सीने में दर्द।

chest pain- India TV Hindi chest pain

हेल्थ डेस्क: आजकल की लाइफस्टाइल इतनी ज्यादा खराब है कि कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार आपके सीने में तेज या फिर धीमे दर्द होता होगा। आप सोचते होगे कि यह नार्मल दर्द है। लेकिन यह कई बीमारियों का संकेत भी होता है। कई बार हम सिर्फ ये सोचते है कि हार्ट संबंधी समस्या के कारण ही आपके दर्द है। बल्कि ऐसा नहीं है सीने का दर्द और कई समस्याओं के कारण हो सकता है। जानिए आखिर कौन सी अन्य बीमारियों के कारण होता है सीने में दर्द।

गॉल ब्लॉडर स्टोन
कई बार चेस्ट में सीने में दर्द गॉल ब्लॉडर स्टोन के कारण हो सकता है।

अपेडिंक्स
अगर आपके अपेंडिक्स में किसी भी प्रकार की समस्या है, तो सीने में दर्द हो सकता है।

फेफड़ो की समस्या
अगर आपके सीने में जलन रहती है, तो फेफड़ो में किसी तरह की समस्या हो सकती है। फेफड़ो में निमोनिया या प्यूराइटिस हो सकता है।

हाई ब्लड प्रेशर
कई बार बॉडी में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। जिसके कारण चेस्ट में पैन होने लगता है।

फेफड़ो का कैंसर
कई बार सीने में दर्द की समस्या लग्स में कैंसर होने के कारण हो सकती है। इसलिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

एसिडिटी
एसिडिटी के कारण भी सीने में दर्द होने लगता है। इसलिए जरुरी है कि एसिडिटी की मेडिसिन ले।

नसों में सूजन
कई बार नसो में सूजन के कारण सीने में दर्द होने लगता है। इसका कारण एन्यूरिसम नामक बीमारी हो सकती है।

ब्रेस्ट में इंफेक्शन
अगर महिलाओं के चेस्ट में दर्द हो रहा है। तो ब्रेस्ट में इंफेक्शन के कारण हो सकता है।

ये भी पढ़ें;

Latest Lifestyle News