A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ जानें ऐसे होता है नमाज़ और योग का संबंध

जानें ऐसे होता है नमाज़ और योग का संबंध

नमाज़ की शुरुआत में नमाज़ी अपने दोनों हाथों को ऊंचा करके पैरों को एक साथ सटाकर खड़ा होता है और नियत बांधता है जिसमें नमाज़ के वक़्त और कितनी लंबी बंदगी होगी, इसकी घोषणा करता है। इसके बाद अपने दोनों हाथों को छाती पर एक दूसरे के उपर रखता है।

namaz
2.रुकू
नमाज़ के दूसरे चरण में नमाज़ी रुकू में जाता है यानी वह झुककर अपनी हथेलियों को घुटनों पर रखता है। इस यौगिक क्रिया से पीठ की मांसपेशियां लचीली होती हैं और साथ ही साथ आंत और पेट के आर्गन को बेहतर ढंग से काम करने में मदद मिलती है। इस क्रिया के करने से एक और फायदा होता है किडनी का। किडनी का फंक्शन अच्छा होता है और ब्रेन से लेकर आंख, नाक, मुंह और लंग्स में ब्लड का सर्कुलेशन बेहतर ढंग से होता है।

Latest Lifestyle News