A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ 9 साल की बच्ची को रहस्मयी बीमारी के लिए मां ने लगाई मदद की गुहार, जानिए क्या हैं बीमारी?

9 साल की बच्ची को रहस्मयी बीमारी के लिए मां ने लगाई मदद की गुहार, जानिए क्या हैं बीमारी?

लंदन के कोलसेस्‍टर में रहने वाली नौ साल की बच्ची इरा सक्‍सेना जो कि तीन हफ्ते पहले छींक आना शुरू हुई थी। तब उसे नहीं पता था कि उसकी यह बीमारी आने वाले समय में उसके लिए बड़ी समस्‍या बनने जा रही है। जानिए ..

ira and priya saxena- India TV Hindi ira and priya saxena

हेल्थ डेस्क: माना जाता है कि अगर कोई बाहर जा रहा हो, तो छींक आ जाएं तो रुक जाते है, क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है। या फिर पानी या कुछ खाकर बाहर निकलते है। जिससे कि रास्ते में कोई अनहोनी न हो। या फिर सर्दी -जुकाम हो जाए, तो एक छींक आने पर हमारी जान निकल जाती हैं।

ये भी पढ़े-

अगर हम कहे कि एक ऐसी बच्ची है कि दिन में कम से कम 8000 बार छिकती है। इसकी इस अजीब बीमारी के कारण डॉक्टर भी नहीं समझ पा रहे है। कि आखिर क्या समस्या हैं। इसके लिए इस बच्ची की मां मदद की गुहार लगा रही हैं।

लंदन के कोलसेस्‍टर में रहने वाली नौ साल की बच्ची इरा सक्‍सेना जो कि तीन हफ्ते पहले छींक आना शुरू हुई थी। तब उसे नहीं पता था कि उसकी यह बीमारी आने वाले समय में उसके लिए बड़ी समस्‍या बनने जा रही है।

इरा एक मिनट में कम से कम 10 बार छींकती हैं। जो कि दिनभर में कम से कम 8000 बार हो जाती हैं। बस जब ये सोती है तभी इसे एक भी छींक नहीं आती हैं। इरा को क्या बीमारी है। ये बात डाक्टर भी नहीं समझ पा रहे हैं।

डॉक्टर्स ने सर्दी-जुकाम के कारण होने वाली छींक की बीमारी के बारें में मानने से इंकार कर रहे हैं।

इरा की मां प्रिया सक्सेना इस बात से बहुत ही दुखी है साथ ही उन्हें नहीं समझ आ रहा है कि वह कैसे अपनी बच्ची की इस बीमारी को सही करें। प्रिया ने बताया कि इस बीमारी के कारण इरा स्कूल भी नहीं जा पा रही है। जिससे उसके भविष्य को लेकर चिंता हैं।

प्रिया इस बीमारी से निजात पाने के लिए हर स्पेशलिस्ट, क्लीनिक, डायग्नोज ले गई, लेकिन ये समस्य खत्म नहीं हुई।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest Lifestyle News