A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ जले के निशान को हमेशा के लिए करना है गायब तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

जले के निशान को हमेशा के लिए करना है गायब तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

जलने के दाग काफी टाइम तक हाथ पर रह जाते हैं। जिसकी वजह से वह बहुत ही खराब लगते हैं। कई बार इस दाग की वजह से आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

chandan

चन्दन और गुलाब जल पेस्ट   
चंदन यानी संडलवुड एक तो आपकी त्वचा को जल्दी सही होने में मदद करता है साथ ही उसे सुन्दर भी बनता है। इसके एंटी इनफ्लमेटरी गुण आपकी स्किन से सूजन और लालिमा भी कम कर देते हैं। और बात अगर दाग ख़तम करने की हो तो भी ये एक असरदार नॅचुरल ट्रीटमेंट हो सकता है।

बस चन्दन पाउडर में तोड़ा सा गुलाब जल और कुछ बूंदें निम्बू का रस मिलकर अपनी त्वचा पर लगा लें। सूखने के कुछ मिनिट्स के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। ऐसा रोजाना करने से दाग सॉफ हो जायेंगे। यादि आपके घर मे लाल चंदन यानी रक्त चंदन है तो और भी अच्छा है।

Latest Lifestyle News