A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ शरीर में दिखे यह लक्षण तो संभल जाइये हो सकती है ये गंभीर बीमारी

शरीर में दिखे यह लक्षण तो संभल जाइये हो सकती है ये गंभीर बीमारी

अक्सर यह बात कही जाती है कि जब भी आपके बॉडी में कोई बड़ी बीमारी होगी तो उससे पहले उसका लक्षण बॉडी के दूसरे भागों में होने लगता है। शरीर के प्रत्येक अंगों के प्रति गंभीर होना जरूरी है, क्‍योंकि जब तक हमारी बॉडी के सभी पार्ट फिट नहीं होंगे तब तक आप खुद

Dry skin- India TV Hindi Dry skin

नई दिल्ली: अक्सर यह बात कही जाती है कि जब भी आपके बॉडी में कोई बड़ी बीमारी होगी तो उससे पहले उसका लक्षण बॉडी के दूसरे भागों में होने लगता है। शरीर के प्रत्येक अंगों के प्रति गंभीर होना जरूरी है, क्‍योंकि जब तक हमारी बॉडी के सभी पार्ट फिट नहीं होंगे तब तक आप खुद को स्‍वस्‍थ नहीं रख सकते। अगर आपको शरीर से जुड़े कोई संदिग्‍ध लक्षण दिखे तो उसे कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्‍योंकि यही आपको आगे चलकर गंभीर बीमारी दे सकते हैं।

ऐसे में इन लक्षणों से सतर्क रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए उन संकेतों को पहचानना भी आना चाहिए। तो चलिए हम आपको शरीर से जुड़े ऐसे 5 संकेतों के बारे में बता रहे हैं जिनके माध्‍यम से आप असानी से जान पाएंगे और समय रहते इससे होने वाली बीमारी से बचा जा सकता है।

जब मसूढ़ों से खून आए
अगर ब्रश करते वक़्त आपके मसूड़ों से खून निकलने लगे, तो समझ लेना चाहिए कि शरीर में Vitamin C की कमी है। इसे सुधारने के लिए आपको खट्टे फल, पालक, हरी और लाल मिर्च, शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी और फूलगोभी खाना शुरू कर देना चाहिये।

अनिद्रा और चिड़चिड़ापन
अगर अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और पैर की ऐंठन जैसी परेशानियों से गुज़र रहे हों तो मैग्‍नीशियम और पोटैशियम युक्त खाद्य पदार्थ खाना शुरू कर दें। केला, टमाटर, संतरा और पालक का नियमित रूप से सेवन करके आप इस समस्‍या से बच सकते हैं।

जब त्‍वचा हो जाए रूखी
सूखी त्वचा का कारण शरीर में Vitamin E की कमी का होना है। इसमें हरी सब्ज़ियां, मशरूम, तेल, नारियल और मछली खाना फ़ायदेमंद रहता है।

Latest Lifestyle News