A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ ..तो इस कारण सबसे ज्यादा बीमारी की चपेट में आते है समलैंगिक: सर्वे

..तो इस कारण सबसे ज्यादा बीमारी की चपेट में आते है समलैंगिक: सर्वे

अमेरिका में बड़े पैमाने पर किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि समलैंगिकों और बाइसेक्शुअल लोगों में आम पुरुष और महिलाओं की तुलना में ज्यादा स्वास्थ्य समस्याएं पाई जाती हैं।

depression

सबसे ज्यादा तनाव संबंधी समस्या आई सामने

एक नार्मल व्यक्ति की तुलना में समलैंगिंग और लेजबियन काफी मानसिक तनाव का शिकार पाए गए और उनमें भी बाइसेक्शुअल इससे ज्यादा प्रभावित पाए गए।

उदाहरण के लिए करीब 17 फीसदी सामान्य पुरुष मानसिक तनाव का शिकार पाए गए जबकि 26 फीसदी गे और करीब 40 फीसदी बाइसेक्शुअल इस समस्या से पीड़ित पाए गए।

महिलाएं होती है सबसे ज्यादा शिकार

इसी प्रकार करीब 22 फीसदी सामान्य महिला को मानसिक तनाव का शिकार पाया गया जबकि 28 फीसदी लेजबियन और करीब 46 फीसदी बाइसेक्शुअल महिलाओं को मानसिक तनाव का शिकार पाया गया।

अगली स्लाइड में पढ़े और

Latest Lifestyle News